In World Cup 2019 several matches have washed out due to heavy rainfall. Now, the question arises what happens if Rain washes out finals and how it be decided by the administration who will win the match. As per the International Cricket Council, several rules and regulations have been made to handle the situation when teams can't play due to rainfall.
वर्ल्ड कप 2019 के कई मैच बारिश की वजह से पूरी तरह से बर्बाद हो गए और दोनों टीमों को 1-1 अंक देकर मैच को रद्द करना पड़ा । ऐसा इस बार के वर्ल्ड कप में कई बार हो चुका है जब मौसम की मार मैच पर पड़ी हो । अब चिंता की बात है कि फाइनल मैच के दिन भी अगर बारिश हुई तो क्या होगा और किस टीम को मिलेगा जीत का खिताब ।
#Worldcup2019 #Rain #Finals